Thursday, September 17, 2020

रायपुर राजधानी हर वर्ष 17 सितंबर को बढ़ई पारा ललिता चौक स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से कि जाती है इस वर्ष भी कि गई



संदीप शर्मा, पंकज शर्मा, रायपुर राजधानी हर वर्ष 17 सितंबर को बढ़ई पारा ललिता चौक स्थित भगवान विश्वकर्मा  मंदिर में पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से कि जाती है इस वर्ष भी कि गई पर कोरोना काल के चलते बढ़ई पारा से निकलने वाला भगवान विश्वकर्मा पुजा कि झांकि स्थगित रही  समाज के कुछ ही लोगों ने भगवान विश्वकर्मा मंदिर में सरकार के गाइडलाइन के तहत मास्क लगाकर सेनीटाइज करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा अर्चना की गई व सभी विश्वकर्मा समाज के लोगों के लिए सोशल

मीडिया के जरिए लाइव प्रसारण का व्यवस्था कि गई थी ताकि  घर से ही पूजा अर्चना कर सके  विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि कोरोना काल को देखते  हुए इस बार बढई पारा से निकलने वाली भव्य झांकी स्थगित की गई तथा कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए इस बार सभी समाज के लोगों को घर पर 

रहकर ही भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना करने का सलाह दिया गया था जिसको समाज के सभी लोगों ने कोरोना महामारी को देखते हुए बखूबी निभाया। तथा घर पर से ही लोगों ने इस कोरोना महामारी से  पूरे विश्व को मुक्ति दिलाने के लिए भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की गई
 

 

No comments:

Post a Comment

Contact Us

Contact Form

Name

Email *

Message *