पंंकज शर्मा, रायपुर : आगामी 17 सितंबर को आने वाली भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस को लेकर बढ़ई पारा श्री विश्वकर्मा समाज ने इस साल बड़े स्तर पर कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर समाज ने बढ़ई पारा ललिता चौक स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में बैठक आयोजित कर विचार विमर्श किया गया। समाज के वरिष्ठ पधिकारीयो से चर्चा के बाद सर्व सहमति से निर्णय लिया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते समाज द्वारा श्री दुलार धर्मशाला में संस्कृति आयोजित की जाती है। वही शहर में शोभायात्रा निकाली जाती है, इन सब कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए समाजजनों ने निर्णय लिया कि मंदिर में सिर्फ हवन पूजा एवं महाआरती कर भगवान श्री विश्वकर्मा जी से देश एवं प्रदेश मे फ़ैले इस वैश्विक महामारी बिमारी से निजात दिलाने की प्रार्थना करेंगे। साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित जितने भी लोग हैं, उन्हें तीर्थंकर भगवान श्री विश्वकर्मा जी इस बीमारी से लड़ने की शक्ति दें, और स्वस्थ रखने की कामना करेंगे।
बढ़ई पारा श्री विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा ने बताया कि इस वैश्विक महामारी को देखते हुए समाज के लोगों ने निर्णय लिया है। साथ ही अध्यक्ष श्री शर्मा ने सभी भक्तों से अपील की है, की आप सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए। पूजा अर्चना मे शामिल होवे और पुण्य के भागी बने व भगवान श्री विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त करे।
No comments:
Post a Comment