पंकज शर्मा, रायपुर : विश्वकर्मा दिवस का कार्यक्रम सोमवार को शहर के बढ़ई पारा ललिता चौक स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर पर बड़े धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाम को भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजें हवन के साथ शुरू किया। हवन का कार्यक्रम पुरोहित श्री राम बाबा त्रिपाठी ने सम्पन्न करवाया। जिसमें समाज के लोगों ने यज्ञ में आहुतियां डालकर प्रदेश एवं समाज में सुख शांति की कामना की।
साथ ही शाम 6 बजे भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्री विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा, उपध्याक्ष श्री विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री केदारनाथ विश्वकर्मा, सचिव श्री प्रमोद विश्वकर्मा, सह-सचिव श्री आदित्य विश्वकर्मा, ( कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज शर्मा, श्री अशोक शर्मा,
श्री दिनेश विश्वकर्मा, नारायणचंद शर्मा, श्री चन्द्रशेखर शर्मा, श्री तिलौकी नाथ विश्वकर्मा ) श्री किशोरीलाल विश्वकर्मा, श्री शिवकुमार विश्वकर्मा, श्री बृजमोहन विश्वकर्मा, श्री सतीष विश्वकर्मा, श्री परमानंद विश्वकर्मा, श्री सुशील विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, शैलेश विश्वकर्मा, पिंटू विश्वकर्मा, रामकुमार विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment