Sunday, April 24, 2022

विश्वकर्मा समाज रायपुर द्वारा निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स

विश्वकर्मा समाज रायपुर द्वारा निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स का आज शुभारंभ दिनांक 24 अप्रैल 2022 से हर रविवार दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक

विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष रमेश शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा (सचिव), दिनेश विश्वकर्मा के उपस्थति में आज से इस निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का कार्य चालू किया गया, कंप्यूटर प्रशिक्षण आशुतोष विश्वकर्मा दे रहे है, धीरे धीरे शर्मा विश्वकर्मा परिवार से सभी बच्चो को इसका लाभ मिलेगा, सभी से निवेदन है अपने बच्चो को हर रविवार को कंप्यूटर सीखने के लिए भेजे और अपने समाज का नाम रोशन कर।

फस्ट बैच

स्टूडेंट नाम

निकेश शर्मा - एम एस ऑफिस

कनिष्का शर्मा - एम एस ऑफिस

अनामिका शर्मा - एम एस ऑफिस

गरिमा शर्मा - हिंदी टाइपिंग

ने जॉइन किया 12 बजे से 2 बजे तक आज पहला कोर्स चला


विशेष शर्मा , दीपेश शर्मा 

सेकेंड बैच दोपहर 3 बजे से सुरु


कंप्यूटर कोर्स

● डिजाइनिंग - फ़ोटो शॉप/ कोरल ड्रा

● टाइपिंग हिंदी/ इंग्लिश

● आर्किटेक्चर कोर्स 3dsmax

● वीडियो एडिटिंग कोर्स

● वेबसाइट डिजाइनिंग कोर्स

● एंड्राइड मोबाइल एप्प डेवलोपमेन्ट कोर्स

● एम एस ऑफिस, वर्ड / एक्सेल/ पावर पॉइंट

● ड्राइंग पेंट

● फंडामेंटल / बेसिक कंप्यूटर नॉलेज

● इंटरनेट की जानकारी कैसे हम उपयोग करें

 • मेल आई डी बने के लिए

 • सोसल मीडिया का उपयोग

● मोबाइल / कंप्यूटर एक्सेस कैसे करें

Anydesk, Teamviwer

● कंप्यूटर स्माल सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट

● कंप्यूटर फॉन्ट कैसे बनाएं

● एनीमेशन कार्टून 

● कोडिंग html, jawa, android studio

No comments:

Post a Comment

Contact Us

Contact Form

Name

Email *

Message *