Sunday, May 15, 2022

विश्वकर्मा समाज की अहम बैठक - अध्यक्ष पद के विषय में हुई बैठक, श्री रमेश शर्मा जी को फिर से बनाया गया अध्यक्ष

विश्वकर्मा समाज की अहम बैठक - अध्यक्ष पद के विषय में हुई बैठक, श्री रमेश शर्मा जी को फिर से बनाया गया अध्यक्ष

रायपुर : आज दिनांक 15 मार्च 2022 को विश्वकर्मा धर्मशाला बढ़ाई पारा रायपुर में विश्वकर्मा समाज की एक अहम बैठक हुई इस बैठक का मुख्य कारण किया था कि अध्यक्ष पद नियुक्ति करनी थी कई समय से चला आ रहा था की अध्यक्ष बनाएंगे अध्यक्ष बनाएंगे इस बारे में कई मीटिंग हुई 

 

 और दौरान कई विश्वकर्मा समाज के लोग बैठक किए तब जाकर आज का दिन तय हुआ इस अहम बैठक में विश्वकर्मा समाज के बड़े बुजुर्ग युवा पीढ़ी सब मौजूद थे सबके समक्ष यह घोषित किया गया की सबसे पहले आप अपनी अपनी राय दें किसकी मेल मुद्दा था


 अध्यक्ष पद की नियुक्ति करना सब से सलाह मशवरा करने के बाद यानी से निकला की या तो चुनाव कराया जाए निर्वाचित करके या ऑनलाइन करके मगर कोई भी अध्यक्ष पद के लिए दावेदार सामने नहीं आया युवा पीढ़ी अपनी राय रखी और बड़े बुजुर्ग अपनी राय रखें सबके सोच विचार से यह तय किया गया कि विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष फिर से रमेश शर्मा जी को बनाया जाए क्योंकि उनके 5 साल के कार्यकारिणी में विश्वकर्मा समाज बहुत उन्नत कार्य किया उन्होंने सबको एक बराबर मानकर सभी लोगों को अपने साथ जोड़ कर साथ चलते हैं 



आए हैं चाहे वह विश्वकर्मा समाज का कोई भी सदस्य हो कभी भी कोई भी त्यौहार विश्वकर्मा जयंती हो होली हो यह कोई भी सब में बराबर वह भागीदार की भूमिका निभाई और हर एक व्यक्ति को हर कार्यक्रम में वह बुलाए इतने मिलनसार व्यक्ति को हम कैसे अध्यक्ष पद से हटा सकते थे इसलिए कोई भी उनके सामने अध्यक्ष पद की दावेदारी में नहीं खड़ा हुआ उन्होंने यह भी कहा इतने सालों से मैं अध्यक्ष पद पर रहकर कार्य कर रहा हूं अब मैं नहीं करना चाहता कोई नया व्यक्ति इस पद को संभाले मगर सब यही चाहते थे कि रमेश शर्मा जी ही जैसे पहले भूमिका निभा है 


आगे भी हुआ निभाए और अपने विश्वकर्मा समाज को एक ऊंचाई तक लेकर जाएं न्यू जब मजबूत होती है तभी तो ऊपर की मंजिल को कोई नहीं लग पाता इसी प्रकार सब यह चाह रहे हैं आज कि इतनी इतनी मजबूत हो जाए इस कारण समाज की कि आने वाली पीढ़ी को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और जो भी भविष्य में विश्वकर्मा समाज का अध्यक्ष पद पर आएगा 


वह इसी प्रकार कार्य करेगा और उसको किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इस बात को रखते हुए सभी के सहमति से आज शाम 5:00 बजे यह बैठक रखी गई और यह बैठक करीब 7:00 से 8:00 बजे तक चली इस इसी दौरान सभी का मान रखते हुए और सम्मान करते हुए रमेश शर्मा जी ने आगे कुछ वर्षों के लिए फिर से अध्यक्ष पद पर रहकर कार्य करने का शपथ ली इस बैठक में सभी विश्वकर्मा बंधु मौजूद थे सभी लोगों ने रमेश शर्मा जी को बधाई देते हुए इस बैठक को संपूर्ण किया



No comments:

Post a Comment

Contact Us

Contact Form

Name

Email *

Message *