Saturday, August 20, 2022

मरही माता मंदिर में धुम-धाम से मनाई गई जन्माष्टमी, आधी रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म होते ही मंदिरों में गूंजे जयकारे..

रायपुर : शहर मे भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया, बढ़ई पारा ललिता चौक स्थित श्री मरही माता विश्वकर्मा मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की धूम मची रही। मंदिर में भी जन्माष्टमी का पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शुक्रवार रात को जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंची मंदिर में जय कन्हैया लाल के उद्घोष से देर रात तक वातावरण गूंज उठा।

श्री कृष्ण का जन्म होते ही पुरोहित श्री राम बाबा त्रिपाठी के द्वारा पंचामृत से स्नान कराया गया विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आरती की गई। जन्माष्टमी को लेकर सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी।

शाम से ही मंदिरों में विशेष पूजा भजन का आयोजन शुरू कर दिया गया था 12:00 बजे ने तो कुछ सेकंड पहले ही भगवान के जन्म लेने की धार्मिक मान्यता के अनुसार शंख बजाए गए घंटियां घंटों और आतिशबाजी के बीच भगवान का जन्म हुआ।

सभी मंदिर वृंदावन बिहारी बांके लाल के जयकारों से गुंजायमान होते रहे। इस कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारी, मोहल्लावसी शाहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु  सपरिवार के साथ मंदिर  पहुंचे थे।

मिडिया प्रभारी
पंकज शर्मा, आशुतोष विश्वकर्मा 
श्री विश्वकर्मा समाज रायपुर छत्तीसगढ़



No comments:

Post a Comment

Contact Us

Contact Form

Name

Email *

Message *